कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 के लिए अंतिम रिक्तियों की घोषणा की है। पहले घोषित 17,727 पदों की संख्या बढ़ाकर अब 18,236 कर दी गई है, जिससे उम्मीदवारों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध हो गए हैं।
इसके साथ ही, SSC ने टियर-2 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म भी जारी किया है। यह फॉर्म उम्मीदवारों को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी पद वरीयता चुनने का अवसर प्रदान करता है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ‘माई एप्लीकेशन’ सेक्शन में लॉगिन करके अपना फॉर्म भरें।
SSC CGL वैकेंसी की डिटेल्स
SSC CGL 2024भर्ती के तहत जारी 18,174 वैकेंसी का कैटेगरी-वाइज अलॉटमेंट इस प्रकार है: 1. जनरल (UR) – 7,567 पद 2. अनुसूचित जाति- (SC) – 2,762 पद 3. अनुसूचित जनजाति (ST) – 1,606 पद 4. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 4,521 पद 5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 1,718 पद
कैसे भरें SSC CGL प्रिफरेंस फॉर्म?
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. 2. इसके बाद “Candidate Login” टैब पर क्लिक करें और लॉगिन करें. 3. अब “मेरा आवेदन (My Application)” सेक्शन में जाएं. अपनी वरीयता के अनुसार पदों और विभागों का चयन करें. 4. ध्यानपूर्वक फॉर्म चेक करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें.
यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म नहीं भरता है, तो उसे अंतिम चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इसलिए, सभी पात्र उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय पर अपनी वरीयताएँ दर्ज करें और SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का पालन करें।
अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.inपर नियमित रूप से विजिट करते रहें।