Realme 14 Pro launching date
हाल ही में ही मोबाइल कंपनी Realme का नया फोन Realme 14 Pro मार्केट में लॉन्च करेगा। सूत्रों से आई खबर के अनुसार Realme Mobile कंपनी द्वारा अपने नए स्मार्टफोन इस मोबाइल को 16 जनवरी 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इसका फुल डिटेल रिव्यू इस प्रकार है।
Mobile Ka Design:
Realme 14 Pro मोबाइल का डिजाइन लोगों को बहुत आकर्षित करने वाला होगा। क्योंकि इस मोबाइल में कंपनी द्वारा बैक साइड Glass पैनल साथ ही मेटल फ्रेम का use किया गया है। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन बहुत हल्का और स्लिम होने से लंबे समय तक इस्तेमाल करने में आरामदायक होगा।
मार्केट में यह तीन color variant में आएगा जिसमें :- Navy Blue , Glasser White & Midnight Black.
Mobile Display
Realme के बाकी मोबाइल Variant के अनुसार इसमें भी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो की 6.7 इंच का है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400 × 1080 पिक्सल का फुल HD+ Resolution के साथ आता है। धूप में स्क्रीन अच्छे से कम करें इसके लिए इसकी चमक 1300 Nights तक प्रदान की गई है।
इस Mobile Phone में HDR10+ सपोर्ट के साथ यह मल्टीमीडिया देखने का शानदार अनुभव प्रदान करता है।
Camera Quality
Realme 14 Pro Mobile Phone मैं Tripal camera फॉरमैट मिलता है। जिसमें
प्राइमरी कैमरा –64MP with OIS
अल्ट्रा व्हाइट लेस – 8MP
माइक्रो लेंस – 2MP
साथ हि इस मोबाइल में Selfie Camera 33MP दिया गया है।
Vedio Recording Quality भी शानदार दी गई है जिसमें 4K 60fps सपोर्ट के साथ दी गई है।
Battery & Charger
इस मोबाइल मैं 4500mAh की बडी बैटरी जो की हैवी यूजर्स के लिए एक दिन के लिए काफी है साथ हि 150W का super Fast charger भी है इसे मात्र 20-25 min मे full charge कर देगा।
Performance
यह मोबाइल Mediatek Dimesity 7050 के चिपसेट का उपयोग किया गया है इसकी performance को ओर boast देगा। यह मोबाइल फोन Android 14 पर कार्य करेगा।
यह मोबाइल फोन 8GB/12GB RAM Variants मे आयेगा।
Specification
Details
1. Release Date
16 January 2025
2. Dimensions
160.2 x 74.5 x 8.5
3. Weight
187g
4. Display Size
6.7 inch
5. Display Type
Super Amoled
6. Resolution
2400 x 1080
7. Protection
Corning Gorilla Glass 5
8. OS
Android 14
9. CPU
Octa – Core
10. Chipest
MediaTek Dimensity 7050
11. GPU
Mail – G610 MC4
12. Main Camera
64MP + 32MP + 2MP
13. Memory
8GB/12GB RAM
14. Selfie Camera
32MP
15. Battery
4500 mAh
16. Charging
33W
17. Network technology
5G
18. Connectivity
Wi – Fi, Bluetooth 5.3
19.SIM
DUAL SIM
20.Sensors
Fingerprint, Accelerometer
21.Models
RMX3915
22.Colours
Black, Blue
23.SAR
1.6 W/Kg
24.Price
Rs. 29, 999
Mobie Price
इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 29,999 रखी गई है जो कि जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा।