rajasthan budget 2025: फ्री बिजली पर ऐतिहासिक ऐलान
rajasthan budget 2025: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने 2025-26 के बजट में प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने आम लोगों को बिजली के बढ़ते बोझ से बचाने के लिए निःशुल्क बिजली देने का बड़ा ऐलान किया है। इस फैसले से लाखों उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा, खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को।
क्या है फ्री बिजली योजना?
rajasthan budget 2025 में प्रमुख प्रावधान:
1. घरेलू उपभोक्ताओं को राहत:
सरकार ने घोषणा की है कि 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इससे लाखों परिवारों को राहत मिलेगी।
2. किसानों के लिए विशेष प्रावधान:
राज्य के किसानों को भी विशेष सब्सिडी मिलेगी, जिससे कृषि उत्पादन की लागत कम होगी।
3. छोटे व्यवसायों को लाभ:
छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को भी रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
rajasthan budget 2025 में अन्य बड़े ऐलान
rajasthan budget 2025:
1. भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान: मंदिरों में भोग के लिए ₹3000 महीना, पुजारियों को ₹7500 वेतन:
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने अपने नए बजट में धार्मिक स्थलों और पुजारियों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। सरकार ने मंदिरों में भोग व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए हर महीने ₹3000 की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, राज्य के पुजारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ₹7500 मासिक वेतन देने की घोषणा भी की गई है।
2.भजनलाल सरकार ने पेंशन को लेकर बजट में की बड़ी घोषणा, 1150 रुपये से बढ़कर हुई इतनी; वित्तमंत्री दिया कुमारी ने सदन में बजट पेश करते हुए पेंशन राशि में वृद्धि का एलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से अल्प आय वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों, एकल नारियों, विधवाओं तथा लघु एवं सीमांत कृषिकों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़कर 1250 रुपये प्रतिमाह दी जाएगी।
3.महिलाओं को सस्ता लोन: लखपति दीदी की श्रेणी में आने वाली स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को 2.25 फ़ीसदी से घटकर 1.5 फिसडीह के ब्याज पर ₹100000 तक का लोन दिया जाएगा आगामी साल 3 लाख महिला को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा
rajasthan budget 2025
4.पीएम किसान योजना का बढ़ा पैसा: इस साल मुख्यमंत्री जी ने किसानों के हित में पीएम किसान की राशि में वृद्धि की थी, अगले साल से इसे और बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष करने की घोषणा करती हूं।
5. 1.25 लाख पदों पर सरकारी नौकरी का ऐलान, निजी क्षेत्र में 1.50 लाख रोजगार: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा युवाओं के रोजगार के लिए सरकारी विभाग में अगले साल 1 लाख 25 हजारों पदों पर भर्तियां करने की घोषणा करती हूं रोजगार मेले का आयोजन और नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र में युवाओं के रोजगार उपलब्ध कराई जाएगा राजस्थान रोजगार नीति 2025 ले जाने की घोषणा की गई है
6.राजस्थान व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लाई जाएगी: वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्थान व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लाई जाएगी क्लीन और ग्रीन इको सिटी के लिए 900 करोड़ का प्रावधान