2025 का यह 77वा भारतीय सेना दिवस है इसके 77वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में इसका विषय “समर्थ भारत, सक्षम सेना” है। दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में भारतीय सेना अपने अत्याधुनिक गियर और विभिन्न प्रकार की युद्ध रणनीति का प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शनों के अलावा, सैन्य अभ्यास, जातीय नृत्य, और अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
सबसे पहले राष्ट्रीय गान होगा फिर परेड होगी साथ हि देश के माननीय प्रधानमंत्री का संबोधन होगा।