संसद परिसर में धक्का-मुक्की केस में राहुल गाँधी पर FIR

भाजपा सांसद सारंगी घायल हुए थे; राहुल गाँधी ने कहा- भाजपा सांसदों ने मुझे धमकाया

संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा।

संसद में धक्‍कामुक्‍की के बाद बवाल मचा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे के सांसदों पर मारपीट करने के आरोप जड़े हैं. बीजेपी की मह‍िला सांसद फैनोंग कोन्याक ने तो राहुल गांधी पर ‘असहज’ करने के आरोप मढ़ द‍िए. इन सारे आरोपों का जवाब देने के ल‍िए राहुल गांधी सामने तो आए, लेकिन उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे को आगे कर द‍िया. राहुल गांधी सिर्फ इतना बोले क‍ि सारे एमपी शांत‍ि से जा रहे थे. बीजेपी के एमपी सीढ़‍ियों पर खड़े हो हो गए और हमें रोकने की कोश‍िश की. अंदर नहीं जाने द‍िया. मह‍िला सांसद के आरोप कुछ भी नहीं बोले.

राज्‍यसभा में बीजेपी की मह‍िला सांसद फैनोंग कोन्याक ने कहा, विपक्ष के नेता राहुल गांधी मेरे करीब आए. मुझे यह पसंद नहीं आया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए. मैंने राज्‍यसभा के सभापति से भी शिकायत की है. बीजेपी के सांसदों ने संसद मार्ग थाने में जाकर राहुल गांधी के ख‍िलाफ श‍िकायत भी की है और उनके ख‍िलाफ हत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

खरगे का जवाब
इन सभी मामलों पर जवाब देने के ल‍िए राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की, लेकिन उन्‍होंने मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे को आगे कर द‍िया. खरगे ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में गलत बोला. हमने प्रधानमंत्री से गृहमंत्री को बर्खास्‍त करने की मांग की थी, लेकिन वे बर्खास्‍त करने वाले नहीं हैं. पीएम उनको बर्खास्त करने वाले नहीं है और हम भी पीछ्ने हटने वाले नहीं हैं. ये लोग बाबा साहेब पर बिना फैक्‍ट देखे बयान दे रहे हैं. पहले जांच कर लें फिर नेहरू और आंबेडकर को अपमानित करें.