Mahakumbh लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए शासन की तरफ से 5 बड़े फैसले लिए गए हैं. इसी के साथ प्रयागराज पहुंचने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. आठ जिलों को जोड़ने वाले सभी हाइवे फिलहाल बंद हैं. प्रयागराज आने वाले सभी हाइवे बंद हैं. फिलहाल गाड़ी या बस से प्रयागराज आना काफी मुश्किल हैं. माना जा रहा है कि लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से सरकार और प्रशासन ने ये फैसला किया है.
5 नए बड़े बदलाव
1. No vehicle zone
2. VVIP पास रद्द
3. रास्ते किए गए वन-वे
4. वाहनों की एंट्री पर रोक
प्रयागराज के आसपास के जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा परी रोका जा रहा है आठ जिलों को जोड़ने वाली सभी सीमा सील कर दी गई है, फिलहाल सभी हाईवे बंद है माना जा रहा है बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए यह नियम सरकार ने लागू किए हैं फिलहाल गाड़ी या बस से प्रयागराज Mahakumbh आना बहुत मुश्किल है
5. 4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध
Mahakumbh मौनी अमावस्या में हुई भगदड़ के बाद योगी जी बहुत भावुक हो गए और उन्होंने देर रात तक एनडीए के बड़े अफसर के साथ मीटिंग की और उसके बाद यह सभी निर्णय लिए गए जिसके चलते कैसे भी भीड़ पर काबू किया जाए