MahaKumbh मे 5 बड़े बदलाव: भगदड़ के बाद प्रशासन Alert

Mahakumbh लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए शासन की तरफ से 5 बड़े फैसले लिए गए हैं. इसी के साथ प्रयागराज पहुंचने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. आठ जिलों को जोड़ने वाले सभी हाइवे फिलहाल बंद हैं. प्रयागराज आने वाले सभी हाइवे बंद हैं. फिलहाल गाड़ी या बस से प्रयागराज आना काफी मुश्किल हैं. माना जा रहा है कि लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से सरकार और प्रशासन ने ये फैसला किया है.

5 नए बड़े बदलाव

1. No vehicle zone

प्रयागराज Mahakumbh मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है जिसके चलते हैं अब मेले के अंदर किसी भी प्रकार के आने की अनुमति नहीं होगी सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी सुरक्षा और प्रशासन पर सख्त ध्यान दिया है

2. VVIP पास रद्द

किसी भी प्रकार के विशेष पास के द्वारा भी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, और किसी VIP के आने पर उसके लिए कुछ अलग से व्यवस्था नहीं की जाएगी आम नागरिक के साथ ही उसकी संगम में स्नान और पूजा होगी यह सख्त नियम योगी आदित्यनाथ जी ने भीड़ को काबू करने और भगदड़ से बचने के लिए सुचारू रूप से कार्य हो इसलिए लागू किए है
Mahakumbh

3. रास्ते किए गए वन-वे

श्रद्धालुओं के आगमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू, जिसके चलते लोग एक जगह इकट्ठे ना होंगे और भीड़ भी ज्यादा नहीं होगी और प्रशासन भी अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकेगा! यह सब नियम तभी पालन किए जाएंगे जब श्रद्धालु इन नियमों की पालना करेंगे उनके सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है किसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को नियम पालन और उनका सहयोग करने के लिए कहा है|

4. वाहनों की एंट्री पर रोक

प्रयागराज के आसपास के जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा परी रोका जा रहा है आठ जिलों को जोड़ने वाली सभी सीमा सील कर दी गई है, फिलहाल सभी हाईवे बंद है माना जा रहा है बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए यह नियम सरकार ने लागू किए हैं फिलहाल गाड़ी या बस से प्रयागराज Mahakumbh आना बहुत मुश्किल है

5. 4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध

शहर में चार पहिया के वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोका जा रहा है अभी तक Mahakumbh यह पूरे नियम 4 फरवरी तक सख्त तरीके से लागू किए जाएंगे और श्रद्धालुओं को भी इनका सख्त रूप से पालन करना पड़ेगा|

Mahakumbh मौनी अमावस्या में हुई भगदड़ के बाद योगी जी बहुत भावुक हो गए और उन्होंने देर रात तक एनडीए के बड़े अफसर के साथ मीटिंग की और उसके बाद यह सभी निर्णय लिए गए जिसके चलते कैसे भी भीड़ पर काबू किया जाए


Discover more from भारतीय खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “MahaKumbh मे 5 बड़े बदलाव: भगदड़ के बाद प्रशासन Alert”

Leave a Comment

Discover more from भारतीय खबर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading